वृंदावन इन दिनों भक्ति और आस्था के माहौल से पूरी तरह सराबोर है
देशभर से हजारों श्रद्धालु भगवान श्री बांके बिहारी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं
पूरे नगर में भारी भीड़, हर तरफ “बांके बिहारी लाल की जय” और “राधे-राधे” की गूंज
कुंज गलियों और मंदिर की ओर जाने वाले सभी मार्ग श्रद्धालुओं से भरे हुए हैं
वीकेंड और विशेष पर्वों के कारण भीड़ सामान्य से कहीं अधिक है
कड़ाके की ठंड और कोहरे के बावजूद भक्त घंटों कतार में खड़े हैं
मंदिर के पट खुलते ही भक्तों में विशेष उत्साह और भावुकता दिखाई देती है
#vrindavan #jaishreeshyam #krishna #uttarpradesh #tourism #vrindavantourguide #baankebihari