वाराणसी में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा, हजारों लोग हुए शामिल

Updated: May 24, 2025 11:02 PM

वाराणसी, उत्तर प्रदेश: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के अलग-अलग शहरों में सेना के शौर्य के सम्मान में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। वाराणसी में निकाली गई तिरंगा यात्रा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। केशव प्रसाद मोर्य ने कहा के सेना के शौर्य के सम्मान में यह तिरंगा यात्रा निकाली गई है। हम सभी को भारतीय सेना पर गर्व है। राजनीतिक हस्तियों के साथ ही हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों ने भी तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया। देशभक्ति के रंग में डूबे लोग भारत माता की जय के नारे लगाते नजर आए। तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों और महिलाओं ने भी भाग लिया।