Vande Bharat Sleeper Train का रूट और किराया हुआ फिक्स, जानें डिटेल!

Updated: January 1, 2026 8:02 PM

देशवासियों को जल्द ही रेल सेवाओं की एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है। दरअसल, केंद्र सरकार ने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के रूट और किराए का औपचारिक ऐलान कर दिया है। आज यानी गुरुवार को दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह हाई-स्पीड स्लीपर ट्रेन हावड़ा और गुवाहाटी के बीच दौड़ेगी।


#VandeBharatSleeper #VandeBharatTrain #IndianRailways #RailwayNews #VandeBharatExpress #HowrahGuwahati #HighSpeedTrain #NewTrainLaunch #RailVikas #MakeInIndia #AshwiniVaishnaw #PMModi #BharatKiRaftar #DeshKiRail #LatestNewsHindi