Amritsar में बीजेपी नेता Tarun Chug ने निकाली Tiranga Yatra

Updated: May 20, 2025 11:57 AM

अमृतसर, पंजाब: बीजेपी नेता तरुण चुग ने अमृतसर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा में सबसे आकर्षण रहा 100 फुट लंबा तिरंगा। वहीं बीजेपी नेता तरुण चुग ने यात्रा के दौरान कहा है कि आज अमृतसर के सभी मुख्य बाजारों में तिरंगा यात्रा का आयोजन हो रहा है। भारत माता की झांकी और 100 फुट लंबे तिरंगे झंडे ने यात्रा की शोभा बढ़ा दी। भारत रुकने वाला नहीं है झुकने वाला नहीं लेकिन ऑपरेशन सिंदूर जारी है। निहत्थे नागरिकों की हत्या करने वाले आतंकियों को बक्शा नहीं जाएगा। पाकिस्तान को भारत की वीर सेना की शक्ति समझ आ चुकी है।