टेलीकॉम क्षेत्र में भारत नए सफलता का नया कीर्तिमान लिखने जा रहा है, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारत की नई राष्ट्रीय दूरसंचार नीति लोगों के लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकती है। इस नीति के चलते केंद्र सरकार ने 2030 तक देश को डिजिटल रूप से और सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा है, साथ ही टेलीकॉम के उत्पादों के निर्यात को दोगुना करने और 10 लाख नई नौकरियां पैदा करने की सरकार की नई योजना बनाई गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार का लक्ष्य 2030 तक GDP में information एवं communications technology (ICT) का योगदान 7.8% से बढ़ाकर 11% करना है। इसके अलावा, आत्मनिर्भरता को बढ़ाना देने के लिए सरकार प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना के तहत स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा दे रही है।
New Telecom Policy से 10 लाख नौकरियां और Telecom Products का निर्यात Double होना तय
Updated: May 20, 2025 10:45 AM