सोलन में ‘फ्री यूथ कैंपेन’ का बड़ा असर- 771 स्कूल तंबाकू मुक्त

Updated: December 12, 2025 11:54 PM

सोलन जिले में दो माह तक चला ‘फ्री यूथ कैंपेन’ अब सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक के अनुसार, अभियान के तहत जिले के 771 स्कूल और 43 गांवों को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया। फ्लाइंग स्क्वॉड ने 68 एनफोर्समेंट ड्राइव चलाकर कुल 927 चालान किए और ₹1,00,700 का जुर्माना वसूला।

डॉ. पाठक ने निकोटीन को “एक बड़ा छलावा” बताते हुए तंबाकू से होने वाले हार्ट अटैक, कैंसर, लकवा और COPD जैसे गंभीर खतरों पर चेतावनी दी। अभियान का उद्देश्य युवाओं को तंबाकू के दुष्प्रभावों से बचाना और नशे से दूर रखना था।

#SolanNews #FreeYouthCampaign #TobaccoFree #HealthAwareness #SmokeFreeSchools #YouthAwareness #PublicHealth #AntiTobaccoDrive #IndiaNews #BreakingNews