शिरडी ( महाराष्ट्र ) : महाराष्ट्र के शिरडी में गुरू पूर्णिमा का तीन दिवसीय उत्सव आज से शुरू हो गया है। साई बाबा समाधि मंदिर परिसर भक्तों के जयघोष से गूंज उठा। आज सुबह श्री साई बाबा कि प्रतिमा का जुलुस निकाला गया | श्री साई बाबा संस्थान के सीईओ गोरक्ष गाडीलकर और प्रशासनिक अधिकारी इस जुलूस में शामिल थे| मंदिर प्रशासन की ओर से विशेष पूजा-अर्चना, अभिषेक, कीर्तन और प्रवचन का आयोजन किया गया है। मंदिर को फूलों और रोशनी से भव्य रूप से सजाया गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस, स्वयंसेवक और मंदिर ट्रस्ट की टीम पूरे आयोजन को सुचारू रूप से संचालित करने में जुटी है।
Shirdi में शुरू हुआ तीन दिवसीय गुरू पूर्णिमा उत्सव
Updated: July 9, 2025 1:34 PM