Shilpa Shetty ने मनाया बेटे Viaan का 13th Birthday, शेयर किया वीडियो

Updated: May 21, 2025 1:04 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी आज अपने बेटे वियान का 13वां जन्मदिन मना रही हैं। 13 साल की उम्र यानी टीनएज की शुरुआत, इस मौके पर शिल्पा ने अपने बेटे के लिए एक प्यारा मैसेज लिखा। उन्होंने कहा कि यह उम्र अपने जुनून को समझने का समय होता है। इस उम्र में कई नई और मुश्किल चीजें सीखने की ताकत होती है।