भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आज यानी मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी विदेश जाकर लगातार भारत को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। शहजाद पूनावाला ने कहा कि "इंडियन नेशनल कांग्रेस अब नेशनल नहीं रही, बल्कि “एंटी-नेशनल कांग्रेस” बन चुकी है। उनका आरोप है कि राहुल गांधी ने राजनीति को जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रोपेगेंडा बना लिया है"। इतना ही नहीं, इसके आगे भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के बावजूद राहुल गांधी की आदत बन गई है कि वे विदेशी धरती पर भारत के लोकतंत्र और संस्थाओं पर सवाल उठाते हैं। उन्होंने राहुल गांधी को “प्रचार के नेता”, “पर्यटन के नेता” और “पलायन के नेता” तक कह डाला।
#ShehzadPoonawalla #RahulGandhi #INC #BJPvsCongress #AntiNationalCongress #IndianPolitics