बिहार चुनाव में करारी हार के बाद अब लालू परिवार के भीतर की कलह खुलकर सामने आने लगी है। परिवार की सबसे मुखर आवाज मानी जाने वाली रोहिणी आचार्य ने "राजनीति और परिवार" दोनों से दूरी बनाने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही तेजस्वी यादव के सबसे करीबी कहे जाने वाले संजय यादव पर खुलकर हमला बोला है। गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले तेज प्रताप यादव भी कई बार संजय को परिवार टूटने की वजह बता चुके हैं। और अब छह महीनों के भीतर ही तेज प्रताप और रोहिणी, दोनों ही अपने सगे भाई तेजस्वी से अलग हो गए है। इन घटनाओं ने न सिर्फ लालू परिवार की एकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि बिहार की राजनीति में यह चर्चा भी तेज हो गई है कि आरजेडी के भीतर नेतृत्व को लेकर गहरी दरार पड़ चुकी है और यही दरार पार्टी की चुनावी हार की असली वजह बनती दिख रही है।
#RohiniAcharya #BiharPolitics #RJD #BiharElectionResult #LaluYadav #TejashwiYadav