दिल्ली: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘भारत ने कितने विमान खोए वाले बयान’ पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वह (राहुल गांधी) अनावश्यक मुद्दे उठा रहे हैं, जिससे भारत को नहीं, बल्कि पाकिस्तान को मदद मिल रही है। राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमारी सेना की प्रशंसा में एक भी शब्द नहीं कहा, न ही उन्होंने उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया। इसके बजाय, ऐसा लगता है कि वह पाकिस्तान द्वारा उठाए जा रहे सवालों को पूछकर उनका मनोबल गिराने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं पाक के लिए जासूसी के आरोप में ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि यहां रहकर देश के साथ गद्दारी करने वाले को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। दो एजेंट पकड़े गए हैं, उनसे गहन पूछताछ चल रही है ताकि पता चल सके कि उन्होंने पाकिस्तान की किस तरह से मदद की।
Rahul Gandhi द्वारा S Jaishankar के बयान पर सवाल उठाए जाने को लेकर Shahnawaz Hussain ने दी तल्ख प्रतिक्रिया
Updated: May 20, 2025 7:23 PM