प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: ज्येष्ठ महीने के दूसरे बड़े मंगलवार पर हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। खासतौर पर श्री बड़े हनुमान जी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए जुटने लगे हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच भक्तों ने पूजा-पाठ और मंत्रोच्चार किया। एक श्रद्धालु ने बताया कि ज्येष्ठ माह के मंगलवार बहुत खास होते हैं। उनका मानना है कि जो भी व्यक्ति यहां सच्चे मन से अपनी इच्छा लेकर आता है भगवान हनुमान उसकी मनोकामना जरूर पूरी करते हैं। इस महीने के इन खास मंगलवारों पर भक्तों को बजरंगबली की विशेष कृपा मिलती है।
ज्येष्ठ के दूसरे बड़े मंगल पर प्रयागराज के हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़
Updated: May 20, 2025 10:46 AM