केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की प्रेसवार्ता

Updated: September 6, 2025 4:30 PM

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिडिल क्लास के प्रति जो निष्ठा है, वह समय-समय पर स्पष्ट रूप से सामने आई है। उन्होंने बताया कि पहले इनकम टैक्स में राहत दी गई और अब जीएसटी सुधारों के जरिए लोगों को बड़ी राहत मिली है।

मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले टैक्स का ऐसा मकड़जाल था जिसमें एक ही वस्तु पर कई बार टैक्स लगता था, लेकिन अब जीएसटी के बड़े रिफॉर्म से आम लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि मोबाइल, टीवी, सोलर पैनल सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर टैक्स घटाया गया है और रोटी, कपड़ा और मकान जैसी जरूरी चीजों पर भी करों में कटौती की गई है।

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से जो भरोसा देश को दिलाया था, उसे अब वास्तविकता में बदलकर दिखाया है।