अर्जेंटीना पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों ने किया भव्य स्वागत

Updated: July 5, 2025 11:27 AM

ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना: राष्ट्रपति जेवियर माइली के निमंत्रण पर अर्जेंटीना की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारतीय समुदाय की तरफ से भव्य स्वागत किया गया। भारतीय समुदाय के लोग मोदी-मोदी और जय श्री राम के नारे लगाते नजर आए। एजीजा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए पहुंची विनोद शर्मा ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है। ऐसा लग रहा है जैसे मैंने भगवान के दर्शन कर लिए हैं। एक अन्य भारतीय मूल की नागरिक कविता ने कहा कि पीएम मोदी को मिलकर लगा कि हम भारत वापस पहुंच गए हैं। यह 57 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की अर्जेंटीना की पहली द्विपक्षीय यात्रा है, इसलिए यह ऐतिहासिक है। इस यात्रा से रणनीतिक साझेदारी को और मजबूती मिलने और सहयोग के नए रास्ते खुलने की उम्मीद है।