बीकानेर, राजस्थान : ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पहली बार राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नाल एयरबेस पर एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात करेंगे और पलाना में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वे यहां 26000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित किए गए देश के 103 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन भी करेंगे, जिनमें बीकानेर का देशनोक रेलवे स्टेशन भी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशनोक में प्रसिद्ध करणी माता मंदिर के भी दर्शन करेंगे। करणी माता मंदिर की विशेष मान्यता है। स्थानीय लोग करणी माता को मां दुर्गा का अवतार मानते हैं। मंदिर में लगभग 25,000 चूहे रहते हैं, जिन्हें स्थानीय भाषा में 'काबा' कहा जाता है। इन चूहों को मारना या नुकसान पहुंचाना पाप माना जाता है। पीएम मोदी के आगमन को लेकर मंदिर में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। मंदिर के पुजारी सेंस करण और गजेंद्र सिंह ने मंदिर के इतिहास, धार्मिक मान्यताओं के बारे में बताया है।
कल Karni Mata के दर्शन करेंगे PM Modi, मंदिर में विशेष तैयारी
Updated: May 21, 2025 8:14 PM