प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के दौरे पर रहे। इस दौरान कालियाबोर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने असम में अस्थिरता, हिंसा और घुसपैठ बढ़ाने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट का भूमि पूजन किया और दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। वहीं सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "आज़ादी के बाद असम के सामने कई गंभीर चुनौतियां थीं, लेकिन कांग्रेस ने उन समस्याओं का समाधान करने के बजाय राजनीतिक फायदे उठाने का काम किया"। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि "कांग्रेस ने सिर्फ सरकार बनाने और वोट बैंक की राजनीति के लिए असम को हिंसा और अस्थिरता की आग में झोंक दिया"।
#PMModi #AssamVisit #CongressAttack #AssamPolitics #ModiInAssam #KazirangaCorridor #AmritBharatExpress #BJPvsCongress