"Bharat और Russia की दोस्ती ध्रुवतारे की तरह", रूसी राष्ट्रपति Putin के सामने बोले PM Modi!

Updated: December 5, 2025 11:18 PM

दो दिन के लिए भारत दौरे पर आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का आज भारत में दूसरा दिन है। इस दौरान शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ 23वें भारत–रूस शिखर सम्मेलन के बाद कहा कि "भारत और रूस की मित्रता एक ध्रुवतारे की तरह है, स्थिर, विश्वसनीय और समय की हर कसौटी पर खरी उतरी हुई"। वहीं अपने बयान में पीएम मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का उल्लेख करते हुए स्पष्ट कहा कि "आतंकवाद के खिलाफ भारत और रूस पूरी मजबूती के साथ एकजुट खड़े हैं"।


#IndiaRussiaRelations #PMModi #VladimirPutin #StrategicPartnership #IndiaFightsTerrorism