बिहार के आरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दोनों दलों में भारी झगड़ा है, कांग्रेस तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार नहीं बनाना चाहती थी, लेकिन राजद ने “कनपटी पर कट्टा रखकर” अपनी बात मनवाई। मोदी ने कहा कि आरजेडी का जंगलराज बिहार के अंधेरे दिनों की याद दिलाता है, जिसकी पहचान कट्टा, करप्शन और कुशासन से होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस-राजद को “ऑपरेशन सिंदूर” पसंद नहीं आया, जबकि देश को उस पर गर्व हुआ। मोदी ने अनुच्छेद 370 हटाने, आतंकवाद पर सख्ती और वन रैंक वन पेंशन लागू करने को अपनी सरकार की गारंटी बताते हुए कहा कि नई पीढ़ी बिहार में जंगलराज लौटने नहीं देगी।
#PMModi #BiharPolitics #BiharElections2025 #PMModiInBihar #ModiTargetsCongressRJD #JungleRajVsVikasRaj #OperationSindoor