खड़गे ने 'Operation Sindoor' को बताया "छिटपुट युद्ध", BJP नेताओं ने लगाया पाक की भाषा बोलने का आरोप

Updated: May 21, 2025 5:10 PM

'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी बार-बार सरकार की रणनीति पर सवाल उठा रही है। राहुल गांधी के ऑपरेशन सिंदूर पर सवालों के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को "छिटपुट युद्ध" बताया है और कहा कि हम जो कर रहे हैं, वो एक छिटपुट युद्ध जैसा है। उनके इस बयान को लेकर बीजेपी हमलावर है। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस के बयान पाकिस्तान की संसद और मीडिया में भारत के खिलाफ इस्तेमाल हो रहे हैं।