Naveen Jindal की अगुवाई में निकाली गई तिरंगा यात्रा

Updated: May 16, 2025 1:01 PM

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में सांसद नवीन जिंदल शामिल हुए। ये यात्रा शहर के कई रास्तों से होकर निकली। यात्रा के दौरान सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि कुरूक्षेत्र में आज इस ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा में करीब 10 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहते हैं क्योंकि उनके नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर ऐतिहासिक सफलता है। भारत के लोग भारतीय सेना को सलाम करते हैं क्योंकि सेना के बहादुर जवानों ने पाकिस्तान को करारा झटका दिया है। जिन आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाया है। उन सभी आतंकियों को मिटाने का काम हमारी भारतीय सेना ने किया है। हम भारतीय सेना को सलाम करते हैं। लोग आज बहुत ही ज्यादा भावुक हैं और तिरंगा यात्रा को लेकर लोगो में उत्साह है।