श्रेयस तलपड़े स्टारर फिल्म ‘कंपकंपी’ को लेकर क्या बोले दर्शक ?

Updated: May 24, 2025 11:41 AM

मुंबई,महाराष्ट्र: तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े स्टारर फिल्म ‘कंपकंपी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। दर्शकों ने बताया कि कुछ जगह फिल्म के मजेदार पल और एक्टर्स की परफॉर्मेस पसंद आई। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि फिल्म न तो हॉरर सीन्स हैं और न ही खास कॉमेडी।