दिल्ली: देश में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों को कोरोना की वैक्सीन से जोड़ने पर दिल्ली एम्स के पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कई बार लोगों को ये घबराहट होती है कि वैक्सीन के कारण हार्ट की प्रोब्लम तो नहीं हो रही लेकिन अगर हम अध्ययनों पर गौर करें और अपने पिछले अनुभवों की बात करें तो ये देखा गया था कि युवाओं में दिल की समस्या ज्यादा देखी जा रही थी और इसका कारण यही था कि हमारी डाइट बदल गई है। हमारी एक्टिविटी कम हो गई है, ज्यादा डेस्क जॉब है, मोटापा बढ़ रहा है तो इन सारी चीजों के कारण जो हार्ट की प्रॉब्लम है वो हमारे देश में पश्चिमी लोगों की तुलना में 10 साल पहले हो रही है। आईसीएमआर और एम्स की स्टडी में ये दिखाया है कि इसमें लाइफस्टाइल रिलेटेड फैक्टर ज्यादा हैं इसका कोई लिंक वैक्सीन के साथ नहीं था।
Dr Randeep Guleria ने COVID Vaccine को Heart Attack का कारण मानने से किया इनकार
Updated: July 4, 2025 6:57 PM