Nishant की राजनीतिक एंट्री का बड़ा संकेत, अब क्या करेंगे CM Nitish Kumar? | Bihar Politics

Updated: December 31, 2025 11:29 PM

बिहार की राजनीति में एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। जिसके केंद्र में हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे- निशांत कुमार। पिछले काफी समय से निशांत कुमार की पॉलिटिकल लॉन्चिंग को लेकर अटकलें लगती रही हैं, लेकिन अब नए साल से ठीक पहले ये चर्चाएं खुलकर सामने आ गई हैं। दरअसल, 31 दिसंबर को पटना में जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया, जिसने सियासी गलियारों में नई बहस छेड़ दी है। JDU दफ्तर के बाहर लगे इस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीधे तौर पर अपील की गई है कि पार्टी और बिहार के भविष्य को देखते हुए निशांत कुमार को राजनीतिक जिम्मेदारी दी जाए। दरअसल, इस पोस्टर पर लिखा है- "नव वर्ष की नई सौगात… नीतीश सेवक मांगे निशांत। चाचा जी के हाथों में सुरक्षित अपना बिहार… अब पार्टी के अगले जनरेशन का भविष्य संवारें भाई निशांत कुमार।


#NishantKumar #NitishKumar #BiharPolitics #JDU #BiharNews