गिर सोमनाथ जिले की कोडिनार तालुका का मितियाज गांव आज पूरे गुजरात में चर्चा का केंद्र बन गया है। दरअसल, गांव के सरपंच सुरपाल सिंह बराड ने ग्रामवासियों की सहूलियत के लिए ग्राम पंचायत ऑफिस को रात साढ़े आठ से 10 बजे तक खोलने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों के मुताबिक मितियाज गांव में ज्यादातर लोग खेती और मजदूरी का काम करते हैं, इसलिए उन्हें अपने कार्यों के लिए दिन में पंचायत दफ्तर जाने का समय नहीं मिलता है। लेकिन अब उन्हें जरूरी सरकारी कार्यों को कराने में आसानी होती है।
#NightPanchayat #MithiyajVillage #GoodGovernance #RuralDevelopment #GujaratNews