India-Pak Tensions: अखनूर, उधमपुर, राजौरी, पुंछ में पाकिस्तान की ओर से जोरदार फायरिंग, भारत का जवाब

Updated: May 10, 2025 1:41 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है और LoC पर दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। इस बीच पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि उनके पंजाब प्रांत में नूर खान एयरबेस, मुरीद एयरबेस और शोरकोट एयरबेस को भारतीय सेना ने निशाना बनाया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हर हमले का जवाब दे रही है। इसी बीच पाकिस्तान ने लगातार चौथे दिन भी शनिवार की सुबह भारत पर ड्रोन्स और मिसाइल से हमले किए हैं। जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर और और उधमपुर में तेज धमाके सुनाई दिए। इस दौरान एयर सायरन भी सुने गए। इसके अलावा पाकिस्तान ने राजौरी और पूंछ में भी मिसाइल हमले किए, जिसके बाद वहां धुआं उठता देखा गया।