मुंबई : कॉमेडियन हर्ष गुजराल और सिंगर चित्रांशी ध्यानी ने अपने नए गाने चीटर को लेकर आईएएनएस से खास बातचीत की और बताया की कैसे दोनों से साथ काम करने का फैसला लिया I हर्ष गुजराल ने बताया की वो पहली बार अपने शो पर चित्रांशी से मिले थे और वहीं से दोनों की बातचीत शुरू हुई थी I इसके साथ ही दोनों रियल लाइफ रिलेशनशिप और ब्रेकअप पर बात की और अपनी राय दी I हर्ष ने कहा कि गाने को कहीं भी सुना जा सकता है क्योंकि गाने की वाइब बहुत ही अच्छी I
IANS Exclusive: Harsh Gujral ने बताया कैसे वो Chitranshi Dhayani के साथ काम करने के लिए हुए तैयार
Updated: July 2, 2025 5:31 PM