छतरपुर, मध्य प्रदेश : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आईएएनएस से बातचीत में हिंदुओं के बीच आंतरिक कलह और उस पर हो रही राजनीति पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हिंदू आपस में लड़ रहा है, इससे पूरे समाज में गहरी खाई खुद रही और देश में स्थिति बहुत विचित्र हो रही। उन्होंने इस स्थिति को 'घोर निंदनीय' बताया। धीरेंद्र शास्त्री ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि विवादों में राजनीति का हस्तक्षेप बढ़ रहा है, जो कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने सभी हिंदुओं से आपस में न लड़ने की अपील करते हुए कहा कि हिंदू राष्ट्र इस प्रकार से तो नहीं बन पाएगा। विवाद की जगह संवाद को अपनाना चाहिए । उन्होंने कहा कि यदि संवाद को प्राथमिकता दी जाए तो भारत में समृद्धि आएगी और हमें जातिवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद पर जाना चाहिए। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सभी से जातिवाद, भाषावाद और क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद पर कार्य करने का आह्वान किया। धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी कहा कि हिंदू "सॉफ्ट टारगेट" हैं, यही वजह है कि ऐसी घटनाएं हिंदुओं के साथ होती हैं।
India को समृद्ध बनाने के लिए राष्ट्रवाद पर ध्यान देना होगा - Dhirendra Shastri
Updated: July 2, 2025 5:32 PM