Ishita Ganguly Exclusive: Badi Haveli Ki Choti Thakurain की चमकीली ने शो के खोले राज

Updated: May 25, 2025 4:55 PM

मुंबई : बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन शो 100 एपिसोड पूरे हो गए हैं इस मौके पर शो की एक्ट्रेस इशिता गांगुली उर्फ ​​चमकीली ने आईएएनएस से खास बातचीत की, शो में सप्राइज़िंग मोमेंट कौन सा था इस के जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया की उन्होंने शो से क्या-क्या नई चीजें सिखी हैं ।साथ ही उन्होंने फिल्मों और ओटीटी में काम करने की इच्छा भी जताई और कहा की अगर मौका मिला तो वो अपने कैरेक्टर पर बहुत काम करेंगी। इशिता ने ये भी बताया की शो की ऐसी कौन सी चीजें हैं जिसे फैंस हमेशा याद रखेंगे।