यूपी के प्रयागराज में कीजिए 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, सावन में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

Updated: July 13, 2025 12:42 PM

इलाहाबाद:  सावन का महीना शुरु हो गया है और शिवालयों में शिवभक्तों की भारी भीड़ भी उमड़ने लगी है। प्रयागराज में भी 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा है। दरअसल प्रयागराज में एक ऐसा पावन स्थान है जहां 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन एकसाथ होते हैं। ये स्थल प्रयागराज के अरैल घाट स्थित शिव पार्क में है, जिसे महाकुंभ के दौरान सरकार ने बनवाया था। यहां आए श्रद्धालुओं के मुताबिक वो खुश हैं कि 12 ज्योतिर्लिंगो के दर्शन एक बार में ही कर पा रहे हैं।