International Yoga Day पर देश में नेताओं ने कैसे मनाया योग दिवस?

Updated: June 22, 2025 5:24 PM

International Yoga Day: 21 जून को दुनिया भर में 11वां विश्व योग दिवस मनाया गया। वहीं पीएम मोदी ने विशाखापट्टनम में 3 लाख लोगों और 40 देशों के राजनयिक के साथ योग किया। साथ ही देश के कई बड़े नेताओं ने भी योग किया है।