PM Modi ने Bihar से राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का जिक्र किया

Updated: September 15, 2025 7:49 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों ने मखाना और इसके किसानों की उपेक्षा की थी। उन्होंने कहा कि जो लोग अब यहां दौरे पर आ रहे हैं, वे शायद उनके आने से पहले मखाना का नाम तक नहीं जानते थे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने ही मखाना को महत्व दिया है। मोदी ने बताया कि उन्होंने बिहार की जनता से राष्ट्रीय मखाना बोर्ड के गठन का वादा किया था और अब केंद्र सरकार ने इस बोर्ड के गठन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।