Nana Patole और Abhishek Banerjee के बयान पर भड़के BJP प्रवक्ता Rohan Gupta!

Updated: January 1, 2026 8:48 PM

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने कांग्रेस नेता नाना पटोले और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के बयानों पर तीखा पलटवार किया है। रोहन गुप्ता ने कहा कि "जो लोग अब तक भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते रहे हैं, वही आज राजनीतिक फायदे के लिए भगवान राम के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं" नाना पटोले के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि "सबसे पहले यह स्पष्ट किया जाना चाहिए कि क्या ये नेता भगवान राम और उनके आदर्शों में विश्वास करते भी हैं या नहीं"। उन्होंने सवाल उठाया कि "जो लोग सनातन परंपरा का विरोध करते रहे हैं, वे भगवान के नाम पर राजनीति करके जनता को कैसे गुमराह कर सकते हैं"। वहीं टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने विपक्ष से चुनाव ज़मीन पर लड़ने की बात कही थी, इस पर रोहन गुप्ता ने कहा कि हकीकत ये है कि टीएमसी और कांग्रेस दोनों ही जनता का भरोसा खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि "ये पार्टियां अब अपनी डूबती सियासत को बचाने के लिए बयानबाज़ी कर रही हैं"।


#NanaPatole #AbhishekBanerjee #RohanGupta #BJP #Congress #TMC #RamMandir #BhagwanRam #SanatanDharma #PoliticalStatement #IndianPolitics #BJPvsOpposition #OppositionPolitics #ElectionPolitics #BreakingNews #PoliticalDebate #DeshKiRajneeti