मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि आज की कांग्रेस पार्टी अब "बेसलेस कांग्रेस" से "बेनलेस" बनती जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस हंगामा करके एक काल्पनिक भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही है, जिसमें वह सफल नहीं होगी। नक़वी ने कहा कि कांग्रेस "वोट चोरी" के नाम पर ज़बरदस्ती करना चाहती है और जनतंत्र के नाम पर देश को "परिवारतंत्र" का बंधक बनाने का षड्यंत्र कर रही है, लेकिन उसमें भी उसे सफलता नहीं मिलेगी।
Mukhtar Abbas Naqvi on Waqf and Congress
Updated: September 16, 2025 1:27 PM