अखंड भारत के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस बार 31 अक्टूबूर को सरदार पटेल की 150वीं जयंती है और इसीलिए इस अवसर को भव्य तरीके से सेलिब्रेट करने की तैयारी की गई है। गुजरात के एकता नगर में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर इस अवसर पर विशेष आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिरकत करेंगे। इस मौके पर गणतंत्र दिवस परेड की तर्ज पर राष्ट्रीय एकता परेड भी आयोजित की जाएगी, जिसमें बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ समेत देश के तमाम सुरक्षा बलों की टुकड़ियां हिस्सा लेंगी। साथ ही कई राज्यों के पुलिस बल की टुकड़ियां भी परेड में शामिल होंगी। एकता परेड में जवान अपने शौर्य और साहस का प्रदर्शन करेंगे।
#gujarat #gujaratgovernment #pmmodi
 
					 
				 
							 
							 
							 
							