खेड़ा, गुजरात: केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत गुजरात के खेड़ा जिले में राजा रणछोड़ राय के डाकोर धाम के रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो चुका है। पुनर्विकास के बाद डाकोर रेलवे स्टेशन का नजारा यहां की धरोहर को बयां करता है। यहां रेलवे स्टेशन को रणछोड़ राय मंदिर की प्रतिकृति के रूप में बनाया गया है। स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ने से यहां प्रवासन को गति मिलेगी, इसके इंटीरियर में भगवान श्रीकृष्ण की छवियां भी बनाई गई हैं। स्टेशन के कायाकल्प और सुविधाओं में बढ़ोतरी से स्थानीय निवासी भी काफी खुश हैं।
Amrit Bharat Station योजना के तहत हुआ Dakor Dham Station का कायाकल्प
Updated: May 21, 2025 11:21 AM