Operation Sindoor पर सेलेब्स की चुप्पी और Turkey-Azerbaijan के बैन पर बोली Manjari Fadnnis

Updated: May 17, 2025 1:56 PM

मुंबई : इंडिया पाकिस्तान के बीच बड़े तनाव पर बॉलीवुड सेलेब्स की चुप्पी पर एक्ट्रेस मंजरी फडनिस ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि अगर कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं डाल रहा है तो इसका मतलब ये नहीं है की उन्हें दर्द नहीं हो रहा है। इसके साथ ही मंजरी ने ​तुर्किये-अजरबैजान को बैन करने पर भी अपनी राय रखी।