नए साल के जश्न से पहले पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। बीते चार दिनों में करीब 40 हजार सैलानी मनाली पहुंचे हैं, जबकि लगभग 8 हजार बाहरी वाहन शहर में दाखिल हुए हैं। इसका सीधा असर होटल इंडस्ट्री पर दिख रहा है, जहां होटल ऑक्यूपेंसी 90 फीसदी तक पहुंच चुकी है।
हालांकि बर्फबारी न होने से कुछ पर्यटक मायूस नजर आए, लेकिन सोलंग वैली, रोहतांग रोड और मॉल रोड पर दिनभर रौनक बनी रही। इस बीच मनाली और लाहौल की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी ने सैलानियों को आकर्षित किया।
#Manali #ManaliTouristRush #NewYearTravel #HimachalTourism #ManaliSnow #TouristSeason #MallRoadManali #SolangValley #TravelNews