प्रयागराज में महा माघ मेला 2026 का भव्य शुभारंभ पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के साथ हो गया है। संगम की रेती पर तंबुओं का विशाल शहर बस चुका है और संगम तट पर आस्था का महासंगम देखने को मिल रहा है। कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी और तड़के सुबह से ही संगम घाटों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। चारों ओर “हर-हर गंगे” के जयघोष गूंजते रहे। माघ मेले के पहले मुख्य स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर दोपहर एक बजे तक करीब 18 लाख श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की पावन त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा चुके थे। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने चंदन टीका लगाकर दान-पुण्य किया और गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।
#MahaMaghMela2026 #Prayagraj #PaushPurnima #SangamSnan
#HarHarGange #TriveniSangam #FaithOverCold
#SanatanSanskriti #MaghMela #IndiaFaith