प्रयागराज में चल रहे माघ मेले के दौरान आस्था और सनातन परंपरा का अनोखा दृश्य देखने को मिला। संगम की रेती पर किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कई किन्नर संतों का विधिवत पट्टाभिषेक कर उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि से सम्मानित किया। इस धार्मिक आयोजन में देश-दुनिया से आए साधु-संत और श्रद्धालु मौजूद रहे। पट्टाभिषेक का उद्देश्य सनातन धर्म को सशक्त बनाना और उसके मूल्यों का प्रचार-प्रसार करना बताया गया। इस अवसर पर आचार्य महामंडलेश्वर और प्रयागराज महामंडलेश्वर ने ए.आर. रहमान के बयान और किन्नर अखाड़े में फाड़ से जुड़े मुद्दों पर भी अपनी बात रखी।
#MaghMela #Prayagraj #KinnarAkhada #Pattabhishek #MahantMandaleshwar #SanatanDharma #Sangam #ReligiousNews