लठामार होली की तैयारी शुरू, बरसाना में प्रशासन ने कसी कमर!

Updated: January 16, 2026 11:30 PM

बरसाना (मथुरा) में विश्व प्रसिद्ध लठामार होली को भव्य और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। एडीएम अमरेश कुमार और एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों, मंदिर सेवायतों और जनप्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक की गई। बैठक में 24 फरवरी को होने वाली लड्डू होली और 25 फरवरी की लठामार होली की व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, पार्किंग, बैरिकेडिंग और सुचारू दर्शन को प्राथमिकता दी गई। प्रशासन ने स्थानीय निवासियों और व्यापारियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि बेहतर समन्वय से श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुखद होली अनुभव कराया जाएगा।


#LathmarHoli #BarsanaHoli #MathuraNews #HoliPreparations #BrajHoli #LadduHoli #FestivalSecurity #UPNews