वाराणसी, यूपी: भारत-पाकिस्तान विवाद में ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह किया। इस दौरान ब्रह्मोस की ताकत पूरे देश ने देखी और अब ब्रह्मोस के मॉडल भी काशी के मार्केट में बिकने लगे हैं। शिव की नगरी काशी में कारीगर कुंज बिहारी सिंह ने ‘ब्रह्मोस का गुलाबी मीनाकारी’ का मॉडल तैयार किया है, जिसकी डिमांड बढ़ रही है। इस मॉडल को बनाने के लिए सोने और चांदी का इस्तेमाल किया गया है और ये दिखने में एकदम ब्रह्मोस मिसाइल जैसा लग रहा है। कुल 150 की संख्या में मॉडल बिक चुके हैं और लगातार नए मॉडल बनाने की तैयारी की जा रही है। ब्रह्मोस मिसाइल के मॉडल तैयार करने के पीछे का उद्देश्य भारतीय सेवा के शौर्य को नमन करना है।
काशी में गुलाबी मीनाकारी से तैयार हुई ब्रह्मोस मिसाइल, मार्केट में एंट्री के साथ ही बढ़ी डिमांड
Updated: May 19, 2025 7:40 PM