काशीः समय के साथ धार्मिक अनुष्ठानों का स्वरूप बदल रहा है और अब काशी में ऑनलाइन श्राद्ध व पूजा-पाठ की मांग तेजी से बढ़ रही है। सावन में रुद्राभिषेक से लेकर पितृपक्ष में पिंडदान तक, लोग वीडियो कॉल के जरिए देश-विदेश से इन धार्मिक क्रियाओं में भाग ले रहे हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर से लेकर अमेरिका, कनाडा तक से बुकिंग आ रही हैं। पिशाचमोचन, अस्सी, दशाश्वमेध और केदार घाट जैसे स्थलों की सबसे अधिक मांग है। व्यस्त जीवनशैली के चलते लोग शारीरिक रूप से उपस्थित न होकर भी तकनीक के माध्यम से अपने पितरों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
काशी में वीडियो कॉल पर भी यजमान कर रहे पितरों का श्राद्ध
Updated: September 19, 2025 5:28 PM