पटना, बिहार: जस्टिस वर्मा को हटाने के लिए सरकार सांसदों के हस्ताक्षर जुटा रही है जिसके बाद लोकसभा में महाभियोग प्रस्ताव पेश होने को लेकर एलजेपी (आर) की सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि ये महाभियोग प्रस्ताव देशहित के लिए है। आमतौर पर सरकार और न्यायपालिका को हम लोग अलग मानते हैं लेकिन जिस तरह से जस्टिस यशवंत वर्मा के यहां से कैश मिला वो गंभीर मामला है। वहीं नीतीश कुमार की ओर से एक करोड़ नौकरी की घोषणा किए जाने पर शांभवी चौधरी ने कहा कि ये बिल्कुल स्वागत योग्य कदम है, जब भी युवाओं और महिलाओं की तरफ से कोई डिमांड आती है तो बिहार सरकार उसके लिए गंभीर रहती है। बिहार में एसआईआर प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के लोग मिलने पर कहा कि जो यहां के नागरिक नहीं हैं, वो यहां वोट कैसे दे सकते हैं। ये रिवीजन भारत की अखंडता के लिए हो रहा है।
Nitish Kumar की एक करोड़ नौकरियां देने की घोषणा पर Shambhavi Chaudhary ने दी प्रतिक्रिया
Updated: July 13, 2025 7:29 PM