Uttarakhand के दिव्यांग जीवन जोशी के हौसले को PM Modi ने किया सलाम

Updated: May 25, 2025 6:33 PM

हल्द्वानी, उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में हल्द्वानी के रहने वाले जीवन जोशी का जिक्र करते हुए उनकी तारीफ की थी। जीवन जोशी की कहानी प्रेरणादायक है, वो पहाड़ की निर्जीव वस्तुओं में अपनी कला से जान डालने का काम करते हैं। पीएम मोदी द्वारा मन की बात में अपनी तारीफ सुनकर जीवन जोशी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और नैनीताल के सांसद अजय भट्ट ने भी उनके सेंटर पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी है। अजय भट्ट ने कहा कि जीवन जोशी को जो भी समस्या है उसको सरकार द्वारा दूर करने का प्रयास किया जाएगा। जीवन जोशी भारत के पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें चीड़ के बगेट यानी चीड़ के पेड़ की सूखी छाल पर काम करने के लिए भारत सरकार द्वारा सीनियर फेलोशिप से नवाजा जा चुका है। जोशी बताते हैं कि उन्हें इस कला को करते हुए अब 25 से 30 साल हो चुके हैं, पहले वह अल्मोड़ा में रहते थे और अब हल्द्वानी के कठघरिया क्षेत्र में रहते हैं, उन्होंने न केवल खुद इस कला को अपनाया, बल्कि अब कुछ स्थानीय बच्चों को भी इसका प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है।