मुंबई, महाराष्ट्र : ये तस्वीरें मुंबई के दादर ईस्ट इलाके में संचालित जन औषधि केंद्र की हैं। इस जन औषधि केंद्र को पिछले 5 साल से संचालित किया जा रहा है। केंद्र के संचालक मनीष उपाध्याय का कहना है कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (PMBJP) के तहत संचालित यह जन औषधि केंद्र गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। यहाँ पर BP से लेकर कैंसर जैसे गंभीर बीमारियों में इस्तेमाल की जाने वाली मेडिसिन सस्ती दरों पर उपलब्ध हैं। इन दवाओं की क्वालिटी से लोग इतने खुश हैं कि कई तो ऐसे हैं जो सालों से नियमित रूप से यहां दवाएं खरीदने आते हैं। वहीं, दवा खरीदने केंद्र पर पहुंचे लाभार्थियों का भी कहना है कि पहले दवाओं पर हर महीने दवाओं पर हजारों रुपये का खर्च था, लेकिन जन औषधि केंद्र खुलने के बाद महंगी दवाओं पर लूट से उन्हें मुक्ति मिली है।
#JanAushadhi #AffordableMedicines #HealthcareForAll #GenericMedicines