गुजरात के दाहोद जिले में नौनिहालों की शिक्षा को लेकर एक अनोखी पहल सामने आई है।
‘पा पा पगली योजना’ के तहत शुरू किए गए ‘जमसे दाहोद, रमसे दाहोद, भणसे दाहोद’ प्रोजेक्ट के जरिए 3 से 6 साल के बच्चों को खेल-आधारित गतिविधियों के माध्यम से सिखाया जा रहा है।
आंगनवाड़ी केंद्रों में वीडियो और एक्टिविटी-बेस्ड करिकुलम के जरिए बच्चों की सीखने की क्षमता, आत्मविश्वास और स्कूल के लिए तैयारी को मजबूत किया जा रहा है।
पिछड़े माने जाने वाले दाहोद जिले में यह मॉडल ड्रॉपआउट दर को कम करने और बाल शिक्षा की नींव मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहा है।
3056 आंगनवाड़ी केंद्रों में लागू यह पहल अब पूरे गुजरात के लिए एक मॉडल एजुकेशन सिस्टम बनती जा रही है।
#JamseDahod #RamseDahod #BhanseDahod #Anganwadi #PlayBasedLearning #GujaratModel #ChildEducation #EarlyLearning #PaPaPagliYojana #Dahod #BalVikas #EducationReform #GrassrootChange