Isha Koppikar गणपति विसर्जन के लिए पहुंची गिरगांव चौपाटी शेयर किया एक्सपीरियंस

Updated: September 6, 2025 9:22 PM

मुंबई: ईशा कोप्पिकर ने गणपति विसर्जन के लिए गिरगांव चौपाटी में एक दिल छू लेने वाला एक्सपीरियंस IANS के साथ शेयर किया। उन्होंने बताया कि उनका जन्मदिन गणपति विसर्जन के दिन ही पड़ा था, जो उनके लिए बहुत खास है। इस साल वे बप्पा को 3 दिन के लिए घर लाई थी और इस बार उन्होंने सोचा था कि विसर्जन के समय ज्यादा नहीं रोना है लेकिन वह इमोशनल हो गई थी। ईशा ने कहा कि बप्पा के साथ उनका जुड़ाव कई जन्मों का है और वे उन्हें अपने दिल और दिमाग में हमेशा रखना चाहती हैं।