देशभर में इंडिगो की बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने का असर अब सीधे यात्रियों की जेब पर पड़ रहा है। शुक्रवार को सभी प्रमुख एयरलाइंस के घरेलू रूट्स पर टिकटों के दाम आसमान छूने लगे। दिल्ली से बेंगलुरु तक एयर इंडिया की एक स्टॉप वाली फ्लाइट का किराया 1 लाख रुपए से ऊपर पहुंच गया। जबकि इसी रूट पर अकासा एयर का किराया 39 हजार रुपए तक रहा, दिल्ली–मुंबई के लिए एयर इंडिया की टिकट 60 हजार रुपए, चेन्नई–दिल्ली रूट में एयर इंडिया एक्सप्रेस का किराया 41 हजार, जबकि स्पाइसजेट का टिकट 69 हजार रुपए तक बेचा गया, हैदराबाद से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स के किराए भी रिकॉर्ड स्तर पर हैं। हैदराबाद–दिल्ली रूट में एयर इंडिया की टिकट 87 हजार रुपए तक पहुंच गई। जबकि हैदराबाद–मुंबई के लिए एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस 41 हजार और 36 हजार रुपए से ऊपर चार्ज कर रही हैं। इसी बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि इंडिगो की सभी घरेलू उड़ानें आज मध्यरात्रि तक रद्द रहेंगी।
#IndiGoFlights #IndiGoCancellations #FlightDelays #IndigoFlightCrisis #FlightCancellation #AirfareHike #AviationNews #TravelAlert