Indus Water Treaty का पानी रोके जाने के असर पर Expert Robinder Sachdeva ने कही बड़ी बात

Updated: May 15, 2025 6:37 PM

दिल्ली: विदेशी मामलों के जानकार रॉबिंदर सचदेव ने कहा है कि भारत के पास पानी का ब्रह्मास्त्र है जो आने वाले समय में पाकिस्तान के लिए परेशानी का कारण बनेगा। भारत से होकर तीन नदियां पाकिस्तान जाती हैं, अगर भारत मोदी जी के नेतृत्व में उन नदियों पर बांध बनाकर पानी रोकेगा तो थोड़ा समय लगेगा लेकिन उससे भारत जब चाहे पानी के बहाव को मोड़ सकता है। वहीं तुर्किए को लेकर उन्होंने कहा कि टर्की का बहिष्कार होना चाहिए उसने पाकिस्तान को ड्रोन हमला करने में साथ दिया है। टर्की को बॉयकॉट करना है तो वहां टूरिस्ट बनकर जाना बंद कर दें।