खड़गे के बाद विजय वडेट्टीवार का विवादित बयान, शहजाद बोले ‘पाक-कांग्रेस की एक जुबान, पाक का गुणगान’

Updated: May 21, 2025 7:31 PM

नई दिल्ली: बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। खड़गे के बाद विजय वडेट्टीवार के हालिया बयान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और कांग्रेस बोले एक ही जुबान, करो सेना का अपमान और पाकिस्तान का गुणगान, यही कांग्रेस की पहचान। शहजाद पूनावाला ने कहा, “कांग्रेस पार्टी DGISPR की भूमिका में आ चुकी है। ऑफिशियल पाकिस्तान के यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर की तरह काम कर रही है। पहले खड़गे ने बोला कि ऑपरेशन सिंदूर छुटपुट है, फिर गुलाम मीर ने बोला कि थोड़ी सी एक्टिविटी हुई और अभी विजय वडेट्टीवार ने जो बयान दिया है वो कहते हैं कि भारत की सेना को नुकसान हो, पाकिस्तान को कोई नुकसान ना हो। पाकिस्तान और कांग्रेस बोले एक ही जुबान, करो सेना का अपमान और पाकिस्तान का गुणगान, यही कांग्रेस की पहचान है। कांग्रेस की ये फितरत बन चुकी है। सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल करना। आज पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने एक्सपोज हुआ है। बीजेपी विरोध में उतरते-उतरते सेना का विरोध करेंगे आप?”